IPL 2018 : Sandeep Lamichhane Hat-Trick against Ireland in Under-19 world Cup 2016 | वनइंडिया हिंदी

2018-05-20 127

Sandeep Lamichhane hat-trick against Ireland in Under-19 world Cup. Sandeep Lamichhane took a total of 14 wickets in that tournament. Also, registered himself as the 2nd highest wicket-taker in the World cup. He also equalled Nepal record for most wickets in a U19 CWC edition. This Nepals' shane warne had taken 5 wickets off 27 runs against Ireland in which he took a hat-trick.

साल 2016 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में संदीप लामिछाने ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. जिसमें हैट्रिक भी शामिल था. ऐसा करने वाले वह नेपाल के पहले और दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने थे. आपको बता दें, संदीप लामिछाने ने माइकल क्लार्क से ट्रेनिंग ली है. जिसके कारण उनकी गेंदबाजी में इतना निखार आया. उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करेंगे.